

Trending Videos
{“_id”:”67facf116ba4c8e93b079b6c”,”slug”:”bu-even-semester-admission-cards-will-be-issued-on-april-17-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-532599-2025-04-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”बीयू : 17 अप्रैल को जारी होंगे सम सेमेस्टर के प्रवेश पत्र”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
झांसी। बीयू कैंपस एवं संबद्ध कॉलेजों में यूजी-पीजी सम सेमेस्टर की परीक्षाएं 19 अप्रैल से तीन पारियों में होंगी। 17 अप्रैल को सभी छात्र-छात्राओं के प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी कर दिए जाएंगे। इस बार 211 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा कराई जाएगी।
परीक्षा नियंत्रक राजबहादुर ने बताया कि परीक्षाएं तीन पालियों में सुबह 7:30 से 9:30 बजे तक, पूर्वाह्न 11:30 से 1:30 बजे तक और दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक होंगी। मंडलायुक्त, डीएम व एसएसपी को स्टेटिक मजिस्ट्रेट व पुलिस फोर्स परीक्षा केंद्रों पर तैनात करने के लिए पत्र लिख दिया है। उन्हाेंने बताया कि कक्ष निरीक्षक के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों की व्यवस्था करने के लिए बीएसए को पत्र भेज दिया गया है। इसके अलावा सभी परीक्षा केंद्रों के सीसीटीवी बीयू के कंट्रोल रूम से जोड़कर ट्रायल करने के लिए कहा है ताकि परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की दिक्कत न हो। ब्यूरो