

{“_id”:”67e459f1c60c25684b00689d”,”slug”:”bu-now-admissions-will-be-done-only-in-four-year-course-in-ug-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-521269-2025-03-27″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”बीयू : यूजी में अब चार वर्षीय पाठ्यक्रम में ही होंगे दाखिले”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
झांसी। बुंदेलखंड विवि में अब चार वर्षीय यूजी पाठ्यक्रम में ही दाखिले होंगे। विद्या परिषद की बैठक में इसका निर्णय लिया गया। वहीं बीयू कैंपस एवं संबद्ध कॉलेजों के यूजी-पीजी में दाखिला के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 अप्रैल से शुरू होंगे जो 20 जून तक चलेंगे। बीयू कैंपस के पाठ्यक्रमों में प्रवेश की परीक्षा 22 जून को होगी।
बीयू में बुधवार को कुलपति प्रो. मुकेश पांडेय की अध्यक्षता में विद्या परिषद और फिर प्रवेश समिति की बैठक हुई। विद्या परिषद की बैठक में तय हुआ कि अब चार वर्षीय यूजी पाठ्यक्रम के लिए ही दाखिले होंगे। इसके बाद परीक्षा समिति की बैठक में तय हुआ कि प्रवेश परीक्षा के एक सप्ताह के अंदर परिणाम जारी कर दिया जाएगा। करके फीस जमा करवा दी जाएगी। अधिकतम 15 जुलाई से पाठन-पाठन शुरू करवा दिया जाएगा। ब्यूरो