अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। बुंदेलखंड विवि के मेजर ध्यानचंद शारीरिक शिक्षा विभाग में शिक्षा सत्र 2026-27 से पीजी डिप्लोमा इन योग साइंस शुरू होगा। राजभवन ने इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी है।
शारीरिक शिक्षा विभाग काफी समय से इसके लिए प्रयासरत था। इसका पाठ्यक्रम तैयार करके बोर्ड ऑफ स्टडीज (बीओएस) में रखा गया, जो स्वीकृत हो गया। इसके बाद इसे शुरू करने की अनुमति के लिए राजभवन को पत्र भेजा गया। सूत्र बताते हैं कि बीते दिन राजभवन ने पाठ्यक्रम शुरू करने की अनुमति प्रदान करते हुए 50 सीटें तय की हैं। साथ ही प्रत्येक सेमेस्टर की फीस 7500 रुपये निर्धारित की गई है। समन्वयक डॉ. राजीव बबेले ने बताया कि अब नए शिक्षा सत्र से इसे चालू किया जाएगा।
