{“_id”:”6891103eb9f0adb06d06ac2b”,”slug”:”bu-results-of-all-professional-courses-declared-except-bped-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-612647-2025-08-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”बीयू: बीपीएड को छोड़कर सभी व्यावसायिक कोर्सों का रिजल्ट घोषित”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}


अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय और संबद्ध कॉलेजों में संचालित व्यावसायिक कोर्सों की प्रवेश परीक्षा का परिणाम समर्थ पोर्टल पर सोमवार को जारी कर दिया गया है। सिर्फ बीपीएड का रिजल्ट अभी घोषित नहीं हुआ है। अब सात अगस्त से परीक्षार्थियों की काउंसलिंग शुरू होगी।
कुल 110 व्यावसायिक कोर्स चल रहे हैं। इनमें प्रवेश परीक्षा वाले 34 कोर्सों की झांसी, प्रयागराज, लखनऊ, छतरपुर, ग्वालियर और कानपुर में 29 जुलाई को परीक्षा हुई थी। इसमें 5971 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। बताया गया कि बीयू प्रशासन ने 31 जुलाई को ही परीक्षा का रिजल्ट तैयार करके दिल्ली स्थित समर्थ पोर्टल के कंट्रोल रूम में भेज दिया था। दो अगस्त को पोर्टल पर अपलोड करने की बात कही गई थी मगर शनिवार को रिजल्ट जारी नहीं हो सका।
कुलसचिव राजबहादुर का कहना है कि परीक्षार्थी समर्थ पोर्टल पर अपने लॉगइन से रिजल्ट देख सकते हैं। बीपीएड का परिणाम शारीरिक दक्षता परीक्षा के बाद घोषित होगा। उन्होंने बताया कि काउंसलिंग की सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.bujhansi.ac.in पर पृथक से प्रदर्शित की जाएगी।
मेरिट तैयार, फीस जमाकर ले सकेंगे प्रवेश
प्रवेश परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर अलग-अलग विषयों में परीक्षार्थियों की मेरिट भी तैयार कर ली गई है। अब काउंसलिंग के दौरान परीक्षार्थियों को अपने दस्तावेज लेकर पहुंचने होंगे। सत्यापन के बाद फीस जमा कर प्रवेश ले सकेंगे।