

Trending Videos
{“_id”:”680bf3b678a7e6a028003461″,”slug”:”bu-sent-wrong-data-in-scholarship-form-demand-for-investigation-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-541594-2025-04-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: बीयू ने छात्रवृत्ति फार्म में भेजा गलत डाटा, जांच की मांग”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
झांसी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने बीयू की कई समस्याओं को लेकर कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा। कुलसचिव ने जल्द समस्याओं के निदान का भरोसा दिया।
अभाविप की बीयू इकाई ने बताया कि कई छात्रों के छात्रवृत्ति फार्म में विवि की तरफ से गलत डाटा भेजा गया है। जांच कमेटी बनाकर कार्रवाई की जाए ताकि आगे ऐसा न हो। बीटेक के कई छात्रों का प्लेसमेंट हो गया है। बैंक की वजह से छात्र इससे वंचित हो जाएंगे। बीयू प्रशासन स्पेशल बैक की परीक्षा कराए। बीटेक की कुछ ब्रांचों में टैबलेट का वितरण नहीं किया गया है, जिसमें चतुर्थ वर्ष के भी छात्र हैं। यह कार्य जल्द कराया जाए ताकि छात्रों को टैबलेट मिल सके। ब्यूरो