बुंदेलखंड विवि 10 फरवरी से संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा फॉर्म भरवाना शुरू करेगा। अभ्यर्थी को फाॅर्म भरने में हुई गलती सही करने के लिए करेक्शन विंडो खुलने का इंतजार नहीं करना होगा। अभ्यर्थी 24 घंटे किसी भी समय गलती सही कर सकेगा। आईटी कंपनी मंगलवार व बुधवार को बीयू के कुलपति व अन्य अधिकारियों को सुरक्षा सुविधा संबंधी पूरी कार्ययोजना की जानकारी देगी। साथ ही यदि बीयू की तरफ से कोई संशोधन कराया जाता है तो उसे भी शामिल करेगी।

Trending Videos




बुंदेलखंड विवि लगातार चौथी बार संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा कराने जा रहा है। इसको लेकर बीयू की कमेटी ने तैयारी शुरू कर दी है। तय हुआ है कि 10 फरवरी से प्रदेशभर में फाॅर्म भरवाना शुरू कर दिया जाएगा। एक अथवा दो फरवरी को फॉर्म भरने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। विगत दिवस कुलपति प्रो. मुकेश पांडेय की अध्यक्षता में संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर बैठक हुई थी जिसमें स्टेट कॉर्डिनेटर प्रो. एसपी सिंह, राज्य नोडल अधिकारी कुलसचिव ज्ञानेंद्र कुमार, स्टेट कॉर्डिनेटर प्रो. सौरभ श्रीवास्तव व प्रो. डीके भट्ट व कंट्रोल रूम प्रभारी डाॅ. सुनील त्रिवेदी मौजूद रहे थे। बैठक में पंजीकरण करने वाले हजारों अभ्यर्थियों के फाॅर्म न भरने और फाॅर्म भरने के बाद परीक्षा में शामिल न होने का मुद्दा छाया रहा। बताया गया कि विगत परीक्षा में करीब 45,000 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था, मगर परीक्षा फाॅर्म नहीं भरा था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *