
बच्चों की हत्या से पिता और मां को रो-रोकर बुरा हाल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बदायूं में दो बच्चों आयुष (13) और अहान (6) की हत्या के मामले में 24 बाद भी यह पता नहीं चला कि आखिर साजिद ने दोनों को क्यों मारा? ये सवाल मृतकों के परिजन भी उठा रहे हैं। बच्चों की दादी मुन्नी देवी का कहना है कि आरोपी साजिद के पकड़े जाने के बाद अगर उससे पूछताछ की जाती तो हत्याकांड की वजह सामने आती। फिर दादी कहती हैं चलो अब जो हो गया तो हो गया लेकिन अब जो आरोपी पकड़ा जाए उससे तो पूछताछ हो।
पिता विनोद ठाकुर ने अमर उजाला से बातचीत में कहा कि जब यह घटना हुई तो वह बाहर थे। उन्हें फोन पर सूचना मिली थी। उनका कहना है कि जो व्यक्ति भी पकड़ा जाए तो उससे पूछताछ की जाए। उससे पूछा जाए कि किसी ने कहा है या उसने खुद बच्चों को मारा है?
दोहरे हत्याकांड के कारण को लेकर घटना के 24 घंटे बाद तक पुलिस इस सवाल का जवाब नहीं दे पा रही है। लेनदेन का विवाद भी सामने नहीं आया। क्योंकि जब जावेद और साजिद ने पांच हजार रुपये मांगे तब संगीता ने फोन पर पति से बात करने के बाद पांच हजार रुपये दे दिए थे। इसका मतलब है कि कोई विवाद नहीं हुआ।