
सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
कोतवाली क्षेत्र की महिला ने अपने जेठ-जेठानी के खिलाफ मारपीट, चोरी और छेड़खानी का आरोप लगाकर उनके खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई है। महिला का कहना है कि जब से उनके पति की मृत्यु हुई है, तब से उनका जेठ उन पर बुरी नीयत रख रहा है। उससे आपत्तिजनक इशारे करता है।
महिला ने आगे बताया कि मकान के ऊपरी हिस्से में उसका परिवार रह रहा है, जबकि जेठ नीचे वाले हिस्से में रहता है। आए दिन उसके साथ मारपीट और गाली-गलौज करता है। उसने आंगन में सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे, लेकिन आरोपियों ने काली पन्नी बांधकर उन्हें बंद कर दिया और उसके तार काट दिए।
आरोपियों ने उनके मकान और दुकान की दूसरी चाबी बनवा ली और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ आभूषण चोरी कर लिए हैं। अब आरोपी उनके बच्चों पर तेजाब डालने की धमकी दे रहे थे। 27 मई को उसके साथ मारपीट और छेड़खानी की। महिला ने कोर्ट के आदेश पर जेठ और जेठानी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस जांच कर रही है।