young man murdered by stabbing him in budaun

सांकेतिक तस्वीर

विस्तार


बदायूं के दातागंज कोतवाली क्षेत्र में गांव डहरपुर और बिहारीपुर के बीच 20 वर्षीय युवक अवधेश की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। अवधेश बिहारीपुर गांव का रहने वाला था। वह हजरतपुर में एक वेल्डिंग की दुकान पर काम करता था। 

अवधेश बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे हजरतपुर से घर लौट रहा था। डहरपुर से बिहारीपुर गांव पैदल जाने के दौरान तीन लोगों ने उसे पर चाकू से हमला कर दिया। उसको कई चाकू मारे, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। 

ये भी पढ़ें- भाजपा नेता ने चांद पर खरीदी जमीन: बोले- हमारा बेटा चांद जैसा, उसी के नाम कराई एक एकड़ भूमि की रजिस्ट्री

सूचना पर पहुंची पुलिस विभाग को स्वास्थ्य केंद्र ले गई। रात में उसे ही बरेली रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे अभी पूछताछ की जा रही है। उन्होंने हत्या क्यों की, अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *