बदायूं जिले में खेत पर जाने की कहकर घर से निकले किशोर का शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।
जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर कुढ़ई निवासी भजनलाल ने बताया कि उनका 16 साल का बेटा दुर्वेश शनिवार की सुबह करीब नौ बजे वह खेत पर जाने की बात कहकर घर से निकला था। देर शाम तक घर नहीं लौटा तो परिवार के लोग खेत पर पहुंच गए। पेड़ पर उसका शव लटका देखा तो परिजनों के होश उड़ गए।
