बदायूं के उसहैत कस्बा के वार्ड नंबर 11 में सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया। प्लॉट को समतल कराने के दौरान अचानक दीवार गिरने से उसके नीचे दबकर एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार गांव ककरौआ निवासी सबधपाल पुत्र सियाराम (47), नन्हे पुत्र कुंवरपाल (25) और सर्वेंद्र (27) दीवार के पास बैठे हुए थे। उसी समय प्लॉट में जेसीबी मशीन से मिट्टी डलवाई जा रही थी। कंपन होने से दो दिन पहले बनी दीवार अचानक भरभराकर गिर गई और तीनों मजदूर उसकी चपेट में आ गए।
लोगों ने मलबा हटाकर तीनों को बाहर निकाला
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने मलबा हटाकर घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया, जहां नन्हे और सर्वेंद्र की हालत गंभीर बताई जा रही है। सबधपाल की मौके पर ही मौत हो गई थी।
सूचना मिलने पर थाना उसहैत पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस घटना की जांच कर रही है। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। लोगों का कहना है कि दीवार नई बनी होने के कारण कमजोर थी और जेसीबी से मिट्टी डालते समय हुए कंपन से यह हादसा हुआ।
