कोंच । रामलीला भवन को एक बार फिर से चमकाया जाएगा। पुनर्निर्माण के लिए बैठक में प्रस्ताव पास हो गया। सीओ ऑफिस के लिए भी अब जमीन की तलाश पूरी हुई। पालिका अपनी जमीन ऑफिस के लिए देगी। पालिका की बोर्ड बैठक हुई। इसमें नौ सभासदों ने विरोध किया।
नगरपालिका परिषद कोंच की बोर्ड बैठक शुक्रवार सुबह 10 बजे पालिका सभागार में पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता की अध्यक्षता और विधायक मूलचंद्र निरंजन और ईओ पवन किशोर मौर्य की मौजूदगी में हुई। इस बोर्ड बैठक में 63.26 करोड़ आय और 63.23 करोड़ व्यय का बजट पेश हुआ। इसमें पालिका को 28.15 लाख की बचत होगी। 16 बोर्ड सभासदों की उपस्थिति में बजट पास हो गया। बैठक में पारित हुए अन्य प्रस्तावों में ऐतिहासिक और विश्व विख्यात कोंच रामलीला के भवन का पुनर्निर्माण और सीओ ऑफिस के लिए जमीन उपलब्ध कराने के प्रस्ताव शामिल हैं, जबकि दीवानी कार्यालय के लिए जमीन का भी प्रस्ताव लाया गया जो पारित नहीं हो सका। पालिका द्वारा संचालित अग्रसेन विवाह घर का शुल्क 2100 रुपये निर्धारित करने व मलंगा नाला और नरिया सहित सभी नालों की सफाई का प्रस्ताव पास हुआ। सभासदों द्वारा लाए गए कुछ निर्माण कार्यों के प्रस्ताव पारित किए गए। बोर्ड बैठक में जेई अरुण कुमार, जीवन लाल, सुनील कुमार, सभासद अनिल वर्मा, रविकांत कुशवाहा, माधव यादव, शमसुद्दीन, शादाब अंसारी, आजाद उद्दीन, मनोज मोर, मीरा देवी, नजराना, कमरजहां, सीमा यादव, सुनीता देवी, शाहीन बेगम, नंदिनी कुशवाहा, ममता देवी आदि उपस्थित रहे।
गैर हाजिर सभासदों ने लगाए आरोप
सभासद विक्रम सिंह तोमर, मनोज इकड़या, अमित यादव, महेंद्र कुशवाहा, रघुवीर कुशवाहा, सीमा अहिरवार, खुशबू जाटव, वेदप्रकाश दुबे और लता राजे ने ने बताया कि उन्हें बैठक की गलत सूचना दी गई। उन्हें 12.30 बजे बैठक शुरू होने का एजेंडा भेजा गया और अन्य सभासदों को 10 बजे का एजेंडा भेज कर बैठक निपटा ली गई। इसकी शिकायत डीएम से की।
