Budhana News: थाना बुढाना पुलिस की बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड के दौरान ०२ लूटेरे अभियुक्त घायल सहित कुल ०३ अभियुक्तगण गिरफ्तार किये। लूट के ०२ अभियोगो का सफल अनावरण किया। अभियुक्तगण के कब्जे से लूटे हुए ०२ मोबाईल फोन, १५०० रूपये नगद, लूट में प्रयुक्त ०१ टीवीएस स्पोर्ट मोटर साईकिल, अवैध शस्त्र बरामद किये।

जनपद में शातिर चोर/लूटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी बुढाना गजेन्द्र पाल सिंह के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना बुढाना आनन्द देव मिश्र के कुशल नेतृत्व में थाना भोपा पुलिस की लुहसाना रोड पर बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड के दौरान पुलिस द्वारा की गयी जवाबी फायरिंग में ०२ शातिर लूटेरे अभियुक्तगण घायल सहित कुल ०३ अभियुक्तगण को गिरफ्तार करते हुए लूट के ०२ अभियोगो का सफल अनावरण किया गया।

घायलध्गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से लूटे हुए ०२ मोबाईल फोन, १५०० रूपये नगद, लूट में प्रयुक्त ०१ टीवीएस स्पोर्ट मोटर साईकिल, अवैध शस्त्र बरामद किए गए। घायलध्गिरफ्तार अभियुक्तगण को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि १० जुलाई को वादी से अज्ञात बदमाशों द्वारा ०१ मोबाईल फोन छीनकर ले जाने के सम्बन्ध मे थाना बुढाना पुलिस को लिखित तहरीर दी गयी जिसके सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा मु०अ०स०-२८२/२४ धारा-३०४(२) बीएनएस पंजीकृत कराया गया तथा दिनांक १६ जुलाई को वादी से अज्ञात बदमाशों द्वारा मोबाईल फोन व १५०० रूपये लूट कर ले जाने के सम्बन्ध मे थाना बुढाना पुलिस को लिखित तहरीर दी गयी जिसके सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा मु०अ०स०-२९१/२४ धारा-३०९(४) बीएनएस पंजीकृत कराया गया था। घटनाओं के शीघ्र एवं सफल अनावरण हेतु थाना बुढाना पर पुलिस टीम का गठन किया गया था। बुढाना पुलिस टीम लुहसाना रोड पर संदिग्ध वाहनध्व्यक्ति की चैकिंग कर रही थी।

कि दौराने चौकिंग ०१ टीवीएस स्पोर्ट बाइक सवार तीन बदमाशो को रोकने का इशारा किया गयां। बदमाशों द्वारा मोटर साईकिल को न रोककर पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की तो पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म फायरिंग में ०२ बदमाश घायल सहित कुल ०३ बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अभियुक्तगण के विस्तृत आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तगण अरशद पुत्र शाकिर निवासी अलीपुर अटेरना थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर।(घायल), लोकेंद्र पुत्र इंद्रेश निवासी अलीपुर अटेरना थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर।(घायल), कपिल पुत्र पवन निवासी अलीपुर अटेरना थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर।

पकडे गये अभियुक्तों के कब्जे से लूट मे प्रयुक्त ०१ टीवीएस स्पोर्ट मोटर साईकिल, ०२ मोबाईल फोन लूट के अभियोग से सम्बन्धित, १५००/- रूपये नगद, ०२ तमंचे मय ०२ जिन्दा व ०२ खोखा कारतूस ३१५ बोर, ०१ चाकू नाजायज बरामद किया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ०नि० संदीप कुमार, सुरेन्द्र राव, संदीप चौधरी, विकास चौधरी, है. कां. संजय कुमार, अमित कुमार, सुनील कुमार, नीरज त्यागी, का. अंकुर कुमार थाना बुढ़ाना शामिल रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *