
ट्रक में ठूंसकर भरे थे भैंस व पड्डे
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
आगरा के शमशाबाद कस्बे के गांधी चौक के पास से हिंदूवादियों ने ऐसे ट्रक को पकड़ा जिसमें भैंस व पड्डे ठूंस-ठूंस कर भरे हुए थे। पशुओं की हालत देख हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। इस दौरान ट्रक के शीशे तोड़ दिए गए। ट्रक से दो लोगों को पकड़कर उनके साथ मारपीट कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवकों को उनके चंगुल से बचाकर हिरासत में लिया है।
ये मामला शमशाबाद कस्बे के गांधी चौक का है। बताया जा रहा है कि ट्रक मुरैना से सादाबाद कट्टीखाने जा रहा था। इसमें पशुओं को ठूंस-ठूंस कर भरा गया था। पशुओं की हालत देख हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने ट्रक को रुकवा लिया। इसके बाद हंगामा शुरू हो गया। ट्रक सवार दो युवकों को भीड़ ने दबोच लिया और मारपीट शुरू कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने युवकों को उनके चंगुल से बचाकर हिरासत में लिया है। पुलिस ने मवेशियों को मुक्त कराया।