उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में रविवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 45 घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 42 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। दो लोगों की हालत गंभी बनी हुई है। 

loader

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले से ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर 67 श्रद्धालु राजस्थान के हनुमानगढ़ के गोगामेड़ी स्थित जाहरवीर बाबा के मंदिर जा रहे थे। नेशनल हाईवे 34 पर बुलंदशहर के अरनिया थाना क्षेत्र के गांव घटाल के निकट रविवार देर रात करीब 1:45 बजे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में कंटेनर ने टक्कर मार दी। हादसे में दो मां-बेटों समेत 11 लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की है।

 




Trending Videos

Bulandshahr Accident News 11 Devotees Dead,After Truck Hits Tractor-Trolley  CM Yogi Announces Compensation

कंटेनर की टक्कर से क्षतिग्रस्त ट्रैक्टर ट्रॉली
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


खड़ी थी ट्रैक्टर-ट्रॉली, अचानक पीछे से आ गई मौत

दरअसल, कुछ देर पहले ही सभी गोगा जी महाराज की जयकार कर रहे थे और खाना भी खाया था। अरनिया के गांव घटाल के पास कुछ श्रद्धालुओं ने लघुशंका के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली रुकवाई थी। इसके कुछ ही सेकंड में अलीगढ़ की ओर से आ रहे कंटेनर ने मौत बनकर ट्रॉली को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। 

 


Bulandshahr Accident News 11 Devotees Dead,After Truck Hits Tractor-Trolley  CM Yogi Announces Compensation

कंटेनर की टक्कर से क्षतिग्रस्त ट्रैक्टर ट्रॉली
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


संभलने का भी नहीं मिला मौका

हादसा इतना भयानक था कि किसी को संभलने तक का मौका नहीं मिला। ट्रैक्टर-ट्रॉली करीब 20 मीटर तक घिसटते हुए चली गई। हादसे की यह भयावहता बताते हुए जिला अस्पताल में भर्ती सुरेंद्र अचेत हो गए।

 


Bulandshahr Accident News 11 Devotees Dead,After Truck Hits Tractor-Trolley  CM Yogi Announces Compensation

अस्पताल में मौजूद पुलिस
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


श्रद्धालुओं को तय करना था करीब 520 किलोमीटर का सफर

कासगंज से रविवार शाम करीब सात बजे निकले श्रद्धालुओं को करीब 520 किलोमीटर का सफर तय करना था। सभी श्रद्धा से सराबोर थे। बाबा की जात लगाने व दर्शन करने के लिए उत्सुक थे। उन्हें घर से निकले हुए करीब साढ़े छह घंटे का समय ही बीता था। सफर करीब 120 किलोमीटर का ही पूरा हुआ था। तभी कुछ श्रद्धालुओं ने हाईवे किनारे घटाल गांव के पास लघुशंका के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली को रुकवा लिया। 

 


Bulandshahr Accident News 11 Devotees Dead,After Truck Hits Tractor-Trolley  CM Yogi Announces Compensation

क्षतिग्रस्त कंटेनर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


कंटेनर ने ट्रॉली को मारी टक्कर 

करीब आठ-दस लोग नीचे उतरे थे, बाकी लोग बैठे और सोते रहे। अधिकतर सो रहे थे या नींद की झपकी में थे और कुछ भजन गुनगुना रहे थे। कुछ सेकंड में अलीगढ़ की ओर से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित कंटेनर ने ट्रॉली को टक्कर मार दी।

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *