उत्तर प्रदेश के मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर चलती कार में एक किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म और दूसरी की चलती कार से फेंककर हत्या के मामले में पुलिस को पीड़िता और आरोपियों के बयानों में विरोधाभास नजर आ रहा है। पुलिस अब दोनों के बयानों का मिलान करेगी। इसके बाद पूरे प्रकरण की जांच कर आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए न्यायालय में चार्जशीट दाखिल की जाएगी।
खुर्जा पुलिस ने मामले में जांच तेज कर दी है। जार्चशीट तैयार करने के लिए साक्ष्यों को पुख्ता कर रही है। आरोपियों से पूछताछ में मिली जानकारी और दुष्कर्म पीड़िता के बयान का मिलान भी किया जाएगा। साथ ही सीसीटीवी फुटेज से भी साक्ष्य जुटाए जाएंगे।
Trending Videos
2 of 9
खुर्जा पुलिस थाना
– फोटो : संवाद
जांच अधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों के बयान में कुछ भिन्नता देखी गई है। घटनाक्रम को समय के अनुसार तय किया जाएगा कि कार को किस समय किस स्थान पर कितनी देर के लिए रोका गया। मेरठ के जानी थाने में दूसरी किशोरी की हत्या का समय और मेरठ जनपद में आरोपियों ने कितना समय बिताया, यह भी इस जांच में शामिल किया जाएगा।
3 of 9
Bulandshahr harassment murder
– फोटो : अमर उजाला
खुर्जा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजपाल तोमर का कहना है कि कार और कपड़ों की फोरेंसिक जांच की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि सभी धाराओं के आधार पर आरोप सिद्ध करने के लिए साक्ष्य आवश्यक हैं। मृतका किशोरी के परिजनों और दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों के बयान भी लिए गए हैं। मामले में परिवार के लोगों को गवाह के रूप में लिया जाएगा। आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की तैयारी की जा रही है।
4 of 9
Bulandshahr harassment
– फोटो : संवाद
खुर्जा सीओ विकास प्रताप सिंह चौहान का कहना है कि मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस टीम गहनता से जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर घटनाक्रम से जुड़ी कुछ झूठी कहानियां भी गढ़ी जा रही हैं। यह गलत है। उन्होंने पीड़ित परिवारों से संयम बनाए रखने की अपील की है।
5 of 9
पुलिस की गिरफ्त में दुष्कर्म के आरोपी अमित
– फोटो : संवाद
सामूहिक दुष्कर्म केस में हत्या के साथ अब अपहरण की धारा भी बढ़ी
आपको बता दें कि हाईवे पर एक किशोरी की हत्या और दूसरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में हत्या के साथ अब अपहरण की धारा भी बढ़ा दी गई है। पहले सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस की अभी तक की जांच में यह साफ हो गया है कि आरोपियों ने किशोरी को कार से फेंकने के बाद बैक गियर लगाकर उसे कुचला भी था।