संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी

Updated Mon, 18 Mar 2024 12:53 AM IST

Bull attacks farmer, death

रामपाल फाइल फोटो

अमेठी सिटी। मुंशीगंज थाने के दरपीपुर गांव में रविवार को खेत की रखवाली करने गए एक किसान पर सांड़ ने हमला बोल दिया। घायल किसान को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई। इससे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मुंशीगंज के दरपीपुर गांव निवासी रामपाल (45) रविवार को फसल निगरानी करने गए खेत गए थे। जब वह खेत से लौट रहे थे, उस समय सांड़ ने हमला बोल दिया। जब तक वह कुछ समझ पाते तब तक सांड़ ने उन्हें घायल कर दिया। उनकी चीख पर लोगों ने पहुंचकर सांड़ को भगाया। गंभीर रूप से घायल रामपाल को लेकर परिजन व ग्रामीण मुंशीगंज अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों ने रामपाल को मृत घोषित कर दिया।

रामपाल के मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी विमलेश मौत की सूचना पाते ही रोते-रोते बेहाेश हो गई। बेटे रीतेश (21), अनुज(16) व लक्की(8) का रो रोकर बुरा हाल हैं। एसएचओ शिवनारायण सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी, जिस पर शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा के आधार पर पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *