संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Tue, 07 Oct 2025 12:07 AM IST

Bull attacks moving bike, one dead, two injured

फोटो 20 कासगंज फाइल फोटो सांड के हमले में मृतक ​शिशुपाल। स्रोत: परिजन



गंजडुंडवारा। बाइक से सरसों का बीज लेने जा रहे तीन युवकों पर सोमवार सुबह एक सांड़ ने हमला बोल दिया। हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।

loader

घटना गंजडुंडवारा की है। थाना सिकंदरपुर वैश्य के गांव निविया निवासी शिशुपाल (36) पुत्र पन्नालाल, दाताराम (26) पुत्र जयचंद्र और रामवीर (45) पुत्र लखन सिंह सोमवार सुबह करीब 8.30 बजे बाइक से सरसों का बीज लेने गंजडुंडवारा आ रहे थे। शिशुपाल के भाई मुनेंद्र ने बताया कि रास्ते में गांव महमूदपुर के पास अचानक एक सांड़ ने उनकी चलती हुई बाइक पर हमला कर दिया। हमला इतना जबरदस्त था कि बाइक सड़क किनारे जा गिरी और बाइक पर बैठे रामवीर खाई में जा गिरे। जबकि शिशुपाल और दाताराम पास से गुजर रहे एक ई-रिक्शा से टकरा गए। राहगीरों ने तीनों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने शिशुपाल को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल रामवीर और दाताराम को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक शिशुपाल की मौत से पत्नी सविता, बेटा प्रवीण (5), बेटी पूनम (2) और मां सोनवती का रोर-रोकर बुरा हाल है।

फोटो 20 कासगंज फाइल फोटो सांड के हमले में मृतक शिशुपाल। स्रोत: परिजन

फोटो 20 कासगंज फाइल फोटो सांड के हमले में मृतक शिशुपाल। स्रोत: परिजन



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *