Bull creates ruckus in Alam procession knocks old man to death many people get injured

मृतक के घर लगी लोगों की भीड़
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


एटा के राजा का रामपुर कस्बे में रविवार को अलम का जुलूस मोहल्ला पठानान से निकाला गया। इस बीच भीड़ में तेज रफ्तार से एक सांड़ घुस आया। इससे अफरा-तफरी मच गई। सांड़ ने कई लोगों को टक्कर मार दी। एक बुजुर्ग को पटक दिया, जिसकी मौत हो गई। जबकि कई लोग चोटिल होने से बच गए।

जुलूस का डाकघर मार्ग, मड़िया चौराहा होते हुए कस्बे में भ्रमण कराया गया। जगह-जगह पुलिस की कड़ी व्यवस्था रही। युवकों ने तरह-तरह के करतब दिखाए। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि मोहल्ला पठानान में एक व्यक्ति सांड़ को रस्सी से बांधकर ले जा रहा था। तभी बैंड की तेज आवाज सुनकर सांड़ बिफर गया और बहुत ही तेज रफ्तार से उछलता हुआ अलम के जुलूस में घुस गया।

 कई लोगों को टक्कर मार दी। कई लोग बाल-बाल बच गए। जबकि करीब 70 वर्षीय नबाव मीर को टक्कर मारकर पटक दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन और अन्य लोगों ने सांड़ को भगाया। घायल को इलाज के लिए फर्रुखाबाद ले गए। जहां उपचार के दौरान मौत हो गई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *