Bullets fired in Jaunpur Two miscreants cattle smuggler arrested fired police one absconding

मुठभेड़ में घायल बदमाश को इलाज के लिए कराया गया भर्ती।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जाैनपुर के थाना केराकत और चंदवक की संयुक्त पुलिस टीम ने एक मुठभेड़ में गौ-तस्करी के आरोप में एक तस्कर को घायल कर गिरफ्तार किया। इस मुठभेड़ में पुलिस ने चोरी की एक बाइक, गौ तस्कर के साथ एक देशी तमंचा, दो जिंदा कारतूस और दो खाली कारतूस बरामद किया है। 

Trending Videos

घटना बीती रात लगभग एक बजे कोतवाली क्षेत्र के शिवरामपुर कला गांव के पास मोढ़ेला थानागद्दी मार्ग पर हुई है।

केराकत प्रभारी निरीक्षक अवनीश राय ने बताया कि पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक बाइक तेज गति से आती हुई दिखी। पुलिस ने रोके जाने का इशारा किया, लेकिन बाइक सवार ने बाइक की गति तेज कर दी और भागने की कोशिश करने लगा।

पुलिस ने तुरंत चंदवक पुलिस को सूचित कर घेराबंदी की और बाइक को रोकने के लिए सूचित किया। घिर जाने पर बाइक सवार ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। जवाबी करवाई में पुलिस ने फायर किया और गोली बाइक सवार के बाएं पैर में लगी जिससे वह गिर गया।

तलाशी के दौरान देशी तमंचा और दो जिंदा दो खाली कारतूस बाइक सवार के पास में मिला। जिसके बाद उसे सीएचसी केराकत इलाज में लिए ले जाया गया। बाइक सवार की पहचान गौ तस्कर सुफियान पुत्र मैनुद्दीन निवासी लमहन थाना महारजगंज के रुप में पाई गई। सुफियान के खिलाफ जिले के बक्शा, मछलीशहर और केराकत थाने में पूर्व से कई मुकदमे दर्ज हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *