Bullies entered the house forced two teenagers to drink acid and condition critical in bareilly

अस्पताल में भर्ती पीड़ित किशोर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र में किसी बात को लेकर दो पक्षों के बच्चों में कहासुनी हो गई। इसके बाद एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर हमला कर दिया। लाठी-डंडे व असलाह से लैस आरोपियों ने दो सगे नाबालिग भाइयों को पिटाई की, फिर दोनों को तेजाब पिला दिया। विरोध करने पर उनके परिजनों को भी पीटा और जान से मारने के धमकी दी। हालत गंभीर होने पर दोनों भाइयों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके पिता की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

Trending Videos

    

सीबीगंज के गांव जोगीठेर निवासी रामसुंदर शर्मा के मुताबिक सोमवार को शाम उनके बेटे अभय शर्मा (16), अनुराग शर्मा (14) किसी काम से घर से बाहर गए थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर दूसरे पक्ष के बच्चों से कहासुनी हो गई थी। इसी बात से नाराज दूसरे पक्ष के वीरेंद्र पुत्र सोहन लाल निवासी पस्तौर, अजय पुत्र राजकुमार, माया पत्नी अजय कुमार, गुड्डू पुत्र अजय कुमार लाठी-डंडे व असलाह लेकर उनके दोनों बेटों को पकड़ कर घर लाए। दोनों बेटों को जबरन तेजाब पिला दिया, जिससे दोनों बेटों की हालत बिगड़ गई।

विरोध करने पर परिजनों के साथ भी मारपीट की। थाने में जाने व कोई कार्रवाई करने पर जिंदा वापस बचकर न लौटने की धमकी दी। गंभीर हालत में दोनों बच्चों को उपचार के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। रामसुंदर शर्मा की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *