Bullion trader missing from Premnagar police station area of Jhansi

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


झांसी के प्रेमनगर थाना इलाके में घर से किसी काम से निकला सराफा कारोबारी गायब हो गया। उसका मोबाइल और बाइक पुलिस ने बरामद कर ली है। हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस के सामने कई झोल भी सामने आए हैं, जिसे लेकर कारोबारी के करीबियों से पूछताछ की जा रही है।

प्रेमनगर निवासी बालकुमार वर्मा की क्षेत्र में ही आभूषणों की दुकान है। वह रविवार की शाम घर से सीपरी बाजार जाने के लिए निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। फोन की घंटी जा रही थी, लेकिन रिसीव नहीं हो रहा था। इस पर परिजन उनकी तलाश में जुट गए। देर रात रेलवे कॉलोनी के पास उनकी बाइक खड़ी हुई मिली। गाड़ी की चाबी भी बाइक में लगी हुई थी। इस पर कारोबारी के बेटे आकाश की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। लोकेशन ट्रेस करने पर कारोबारी का मोबाइल बाइक के पास ही मिट्टी के नीचे दबा मिला। पुलिस कारोबारी की तलाश में जुटी हुई है।

वहीं, प्रेमनगर थाने के प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार सिंह ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं, जिसमें सामने आया कि कारोबारी घर से स्कूटी से निकला था, जबकि बरामद बाइक हुई है। इसके अलावा कारोबारी और उसके पुत्र की लोकेशन भी समान पाई गई। हालांकि, गुमशुदगी का मामला दर्ज का कारोबारी की तलाश की जा रही है। इस मामले करीबियों से पूछताछ जारी है।

बता दें कि प्रेमनगर थाने के ग्राम अठोंदना में पिछले सप्ताह विवाद के बीच पांच लोग छत से गिर गए थे। इनमें से एक की मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। इन नामजद आरोपियों में से एक गायब हुए सराफा कारोबारी का रिश्तेदार बताया जा रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *