Bullion trader shot by miscreants during robbery in mahoba

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पनवाड़ी थाना क्षेत्र के अलीपुरा गांव निवासी अजयकांत सोनी (45) सर्राफा कारोबारी थे। उनकी बस स्टैंड के पास सोने-चांदी के आभूषणों की दुकान है। 25 जनवरी की शाम तकरीबन सवा छह बजे वह दुकान बंद कर बाइक से अपने घर जा रहे थे। घर से कुछ दूर पहले तीन-चार बदमाश आए। आते ही बदमाशों ने अजय को दो गोली मारी, जिससे वह बाइक से गिर गए। 

इसके बाद लोहे की रॉड से उनके सिर पर हमला कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश लगभग सवा तीन करोड़ रुपये कीमत के सोने के ढाई किलो, चांदी के 25 किलो और ढाई लाख रुपये नकद लूट ले गए। घटना के बाद सर्राफा कारोबारी को आनन-फानन पनवाड़ी अस्पताल ले जाया गया था। हालत गंभीर होने पर वहां से उन्हें झांसी रेफर कर दिया गया था। यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *