{“_id”:”679b1bc21df2d509cd0416a7″,”slug”:”bullion-trader-son-returned-home-due-to-the-strictness-of-the-police-in-gorakhpur-2025-01-30″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: ‘पापा… मुझे माफ कर दो, बड़ी गलती हो गई’, पहले मांगी दस करोड़ की फिरौती, अब सर्राफ के बेटे ने कही ये बात”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
bullion trader son – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गोरखपुर के हिंदी बाजार के सराफा कारोबारी जालंधर मुंबइया का बेटा रोहित सांवत पुलिस की सख्ती पर बुधवार को घर लौट आया। उसे सकुशल देख परिवारवालों की आंखों से आंसू छलक पड़े। रोहित भी पिता के पैर पकड़कर अपनी गलती की माफी मांगने लगा।
Trending Videos
कहा- कुछ परेशानियों की वजह से अपने अपहरण की कहानी रची। बहुत बड़ी गलती हो गई। मुझे माफ कर दीजिए। वहीं, पुलिस की पूछताछ में रोहित ने बताया कि गोरखपुर से निकलकर महाराष्ट्र के पुणे शहर चला गया था। वहां दीदी के घर रुका था।
झूठ बोलने का पछतावा होने पर घरवालों से कॉल करके बात की, लेकिन घर आने में डर लग रहा था। बुधवार को जब वह जीजा के साथ अचानक घर पहुंचा तो उसे देखकर घरवाले और पत्नी रोने लगी।
काफी देर तक वह पिता के पैर पकड़कर माफी मांगता रहा। इसके बाद पुलिस को भी अपनी परेशानी बताई। वह क्या बात है, न ही पुलिस वाले और न ही घर वाले उसे सार्वजनिक कर रहे हैं।