Bundelkhand Cultural Center is ready, waiting to be inaugurated


loader



Trending Videos

अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। बुंदेलखंड की संस्कृति और कला को बढ़ावा देने के लिए क्राफ्ट मेला मैदान पर साढ़े सात करोड़ से बनकर तैयार पर्यटन सूचना और बुंदेलखंड सांस्कृतिक केंद्र के दोबारा शुरू होने का इंतजार है। स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तहत बने इन केंद्रों के संचालन की निविदा पिछले साल निरस्त हो चुकी है। फिलहाल केंद्र बंद पड़ा हुआ है।

बताया गया कि पर्यटन विभाग के सुझाव पर इन केंद्रों को निर्माण कराया गया था। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत पर्यटकों के लिए इंटरैक्टिव कियोस्क और पर्यटक सूचना केंद्र का निर्माण 2.19 करोड़ से हुआ था। इसी परिसर में बुंदेलखंड सांस्कृतिक केंद्र का भी 5.38 करोड़ से निर्माण हुआ है। दोनों ही केंद्रों का लोकार्पण 29 अगस्त 2023 को हुआ था मगर पर्यटन विभाग ने इनके संचालन से इन्कार कर दिया। ऐसे में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत इन केंद्रों के संचालन के लिए निविदा निकाली। जिस फर्म ने ये निविदा ली, उनके संचालक की कुछ समय बाद ही शिकायतें होने लगीं। आरोप लगा कि संचालक ने अपने आपराधिक इतिहास को छुपाते हुए टेंडर प्रक्रिया में हिस्सा लिया है। जांच-पड़ताल के बाद आरएफपी यानी प्रस्ताव निवेदन की शर्तों का खुला उल्लंघन मिलने पर 24 मई 2024 को नगर निगम ने निविदा निरस्त कर दी। लगभग 10 महीने से केंद्र बंद है। ऐसे में यहां पर कला और संस्कृति से जुड़े कार्यक्रम नहीं हो पा रहे हैं।स्मार्ट सिटी के एसीईओ मो. कमर का कहना है कि केंद्रों के संचालन की निविदा निरस्त होने के बाद ठेका लेने वाली फर्म मामले को हाईकोर्ट में ले गई। वहां से प्रकरण आयुक्त न्यायालय में ले जाने का आदेश दिया गया। हाल ही में आयुक्त न्यायालय ने निरस्तीकरण सही होने का आदेश दिया है। अब जल्द ही निविदा निकाली जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *