Bundelkhand University will conduct joint B Ed entrance examination and applications will start 10 February

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा बीते वर्ष संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा सफलतापूर्वक कराए जाने के बाद इस साल भी शासन ने विश्वविद्यालय को परीक्षा कराए जाने की जिम्मेदारी सौंपी है। परीक्षा को लेकर विज्ञापन आज जारी होगा तो ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 10 फरवरी से शुरू हो जाएगी। इसको लेकर विश्वविद्यालय ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

बता दें कि शासन ने इस बार संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए बुंदेलखंड विश्वविद्यालय को आयोजक विश्वविद्यालय नामित किया है। इसको लेकर विशेष सचिव कल्लू प्रसाद द्विवेदी ने पत्र जारी किया है। जिसमें कहा कि इस बार संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजक बुंदेलखंड विश्वविद्यालय होगा।

उन्होंने इस संबंध में एक फरवरी को विज्ञापन जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, 10 फरवरी से 10 मार्च तक ऑनलाइन फॉर्म खुले रहेंगे। 20 से 25 अप्रैल तक परीक्षा आयोजित की जाएंगी। परीक्षा का परिणाम 25 से 30 मई तक बुंदेलखंड विश्वविद्यालय को जारी करना होगा।

एक से 25 जून तक काउंसलिंग चलेगी। काउंसलिंग पूरी होने के बाद 1 जुलाई से शैक्षणिक सत्र शुरू कर दिया जाएगा। कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा को लेकर तैयारियां जल्द शुरू कर दी गई हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *