Bus collides with container in fog, 20 injured

बछरावां थना क्षेत्र में कंटेनर की टक्कर से क्षतिग्रस्त रोडवेज डिपो की बस।
– फोटो : संवाद

बछरावां (रायबरेली )। कोतवाली क्षेत्र में रविवार सुबह कोहरे में कार को बचाने में रोडवेज बस कंटेनर से भिड़ गई। टक्कर से अफरातफरी मच गई। बस में सवार 20 लोग घायल हो गए। छह लोगों को गंभीर हालत में सीएचसी में भर्ती कराया गया। वहां से चार को लखनऊ रेफर कर दिया गया। हादसे में बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

Trending Videos

प्रतापगढ़ जिले के थाना लीलापुर क्षेत्र के गांव कटकावली निवासी सुभाष सिंह (48) प्रयाग डिपो की बस में सवारियां लेकर प्रयागराज से लखनऊ की ओर जा रहे थे। बछरावां थाना क्षेत्र के रायबरेली-प्रयागराज हाईवे पर कुंदनगंज के पास कोहरे में कार को बचाने में बस कंटेनर से भिड़ गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

हादसे में बस चालक के अलावा प्रयागराज निवासी बस परिचालक लल्लन यादव (51), सवारियां जाहिद नगर बुद्धेश्वर लखनऊ निवासी विनीता दीक्षित (40), अयोध्या निवासी सौरभ नारायण ( 25) व शुभम (24), बिहार थाना कैंट लखनऊ निवासी अनीता देवी (39) गंभीर रूप से घायल हो गए।

इसके अलावा 14 अन्य लोगों को मामूली चोटें आईं, जो दूसरे वाहन से गंतव्य को चले गए। घायलों को सीएचसी बछरावां ले जाया गया। डॉक्टर प्रभात मिश्रा विनीता, सौरभ, शुभम व अनीता को लखनऊ रेफर कर दिया। कोतवाल ओमप्रकाश तिवारी ने बताया तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *