
Etawah Road Accident
– फोटो : amar ujala
विस्तार
इटावा जिले में बकेवर कस्बे के सिक्सलेन हाईवे पर इटावा-कानपुर मार्ग पर बुधवार सुबह करीब सात बजे एक स्लीपर बस ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान कट लगने से पलट गई। हादसे में करीब 15 सवारियां घायल हो गईं। राहगीरों ने बस में फंसे लोगों को पुलिस के पहुंचने से पहले निकाल लिया। कई घायल सवारियां एम्बुलेंस ना पहुंचने के पर अपने निजी साधनों से ही अपने गंतव्य को चली गईं।
Trending Videos
वहीं, सूचना पर बिजौली चौकी व बकेवर थाना पुलिस हाईवे मोबइल गाड़ी मौके पर पहुंची। स्लीपर बस में तकरीबन 25 सवारियां थी। बस रेवाड़ी से कानपुर जा रही थी। कानपुर-आगरा सिक्सेलन हाईवे पर एक ट्रक को ओवरटेक करने में कट लगने से करीब 25 मीटर की घिसटती हुई हाईवे पर पलट गई। बस के आगे का केबिन का शीशा टूट जाने से राहगीरों ने बस में फंसे लोगों को निकालने में मदद मिली।
कुछ घायलों को खिड़की का शीशा तोड़कर बाहर निकाला। 20 मिनट बाद बिजौली चौकी पुलिस व हाईवे सात पुलिस गाड़ी मौके पर पहुंची। उन्होंने कुछ घायल सवारियों को एंबुलेंस से उपचार के लिए भिजवाया। सूचना पर बकेवर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश कुमार शर्मा माय फोर्स मौके पर पहुंचे।