
गौरीगंज के अस्थाई बस स्टॉप पर मौजूद यात्री
अमेठी। स्थानीय डिपो की ओर से प्रदेश के सभी जनपदों को रोडवेज सेवा से जोड़ने के लिए कवायद की जा रही है। अमेठी डिपो से पहली बार गोंडा-बलरामपुर के लिए नई बस सेवा शुक्रवार से शुरू हो रही है। यात्री गोंडा-बलरामपुर को जाने वाली बसों से अयोध्या भी जा सकेंगे। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए डिपो की ओर से अमेठी से गोंडा-बलरामपुर के लिए बस सेवा शुक्रवार सुबह से शुरू होगी। पहली बस सुबह 9:30 से 10 बजे के बीच निकलेगी। यह बस सुल्तानपुर, अयोध्या गोंडा होते हुए बलरामपुर जाएगी। दूसरी शाम करीब 4:30 बजे से 5:30 बजे के बीच इसी मार्ग से गोंडा-बलरामपुर जाएगी। इसके संचालन से गोंडा-बलरामपुर जाने वाले यात्रियों को लाभ मिलेगा, वहीं अयोध्या में दर्शन करने वाले श्रद्धालु भी सुविधा का लाभ ले सकेंगे।
सोमवार से शाहजहांपुर के लिए सेवा शुरू होगी
इसके साथ ही अमेठी डिपो की ओर से सुल्तानपुर लखनऊ होते हुए आगरा के लिए बस सेवा शुरू कर दी गई है। शाहजहांपुर के लिए अमेठी बस स्टेशन से सुबह 8 से 9: 30 बजे की बीच में दो बसें चलाई जाएंगी। जो सुल्तानपुर, लखनऊ, चारबाग, आलमबाग, दुबग्गा, संडीला, हरदोई होते हुए शाहजहांपुर जाएगी। सोमवार से शाहजहांपुर के लिए सेवा संचालित होने की उम्मीद है।
18 से 20 फीसदी आ रहा जौनपुर बस सेवा का लोड फैक्टर
स्थानीय बस स्टेशन से अमेठी दुर्गापुर, लंभुआ, बदलापुर, ढ़खवा होते हुए जौनपुर बस सेवा संचालित है। बस सेवा बीते तीन दिनों से चल रही है। जिसका लोड फैक्टर सिर्फ 18 से 20 फीसदी आ रहा है। लोड फैक्टर कम आने के संबंध में शहर में संचालित अवैध टैक्सी स्टैंड बताए जा रहे हैं।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि लोड फैक्टर कम आ रहा है। शहर में संचालित शासनादेश के मानक के विपरीत चल रहे टैक्सी स्टैंड सबसे बड़ा कारण है।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक काशी प्रसाद ने बताया कि अमेठी से सुल्तानपुर, अयोध्या गोंडा होते हुए बलरामपुर के लिए बस सेवा आज से संचालित होगी। अमेठी, सुल्तानपुर, लखनऊ, चारबाग, आलमबाग, दुबग्गा, संडीला, हरदोई होते हुए शाहजहांपुर के लिए सोमवार से बस सेवा शुरू की जाएगी।
बसों का किराया
अमेठी से सुल्तानपुर- 45 रुपये
अमेठी से अयोध्या- 141 रुपये
अमेठी से गोंडा- 232 रुपये
अमेठी से बलरामपुर- 291 रुपये
