

{“_id”:”6836122636cd050fd907403a”,”slug”:”bus-station-to-be-built-in-gursarai-jawahar-jhansi-news-c-11-1-jhs1002-564293-2025-05-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”गुरसराय में बनेगा बस अड्डा : जवाहर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गुरसराय। क्षेत्रीय विधायक जवाहरलाल राजपूत ने गुरसराय में बस स्टैंड की स्थापना के लिए मोहल्ला मातवाना में रामनगर रोड खाली पड़ी जमीन का निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि नगर में बस अड्डे का निर्माण जल्द शुरू हो जाएगा। इससे लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। साथ ही क्षेत्र का विकास भी होगा। इस मौके पर सदर लेखपाल अनुज डेंगरे मौजूद रहे। बता दें कि गुरसराय में बस अड्डे के निर्माण की मांग लंबे समय से क्षेत्रीय लोगों की ओर से की जा रही है। इस दिशा में अब ठोस पहल हुई है। संवाद