Bus stuck in Mainpuri underpass in Etawah, passengers in panic, even JCB could not go inside

अंडरपास में फंसी बस
– फोटो : amar ujala

विस्तार


इटावा जिले में दो घंटे की बारिश में शनिवार को मैनपुरी अंडरपास में लगभग साढ़े चार फीट पानी भरने से आवागमन बाधित हो गया। वहीं इस बीच इटावा से आगरा के लिए जा रही रोडवेज को बस को चालक ने लापरवाही से पानी के बीचोंबीच फंसा दिया। पानी अधिक होने की वजह से बस बंद हो गई।  बस में पानी भरने से हड़कंप मच गया।

करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद बस को रस्सी से बांधकर खींचते हुए निकाला गया। तब जाकर बस में सवार 20 यात्रियों ने राहत की सांस ली। हर साल बारिश में अंडरपास में पानी भरने की समस्या को जानते हुए शॉर्टकट मारने की वजह से चालक आए दिन लोगों की जान जोखिम में डाल रहे हैं। शनिवार को दोपहर करीब एक बजे से तीन बजे तक झमाझम बारिश हुई।

इससे मैनपुरी अंडरपास में करीब साढ़े चार फीट पानी भर गया। इससे आवागमन बाधित हो गया। इस बीच बस स्टैंड से आगरा के लिए लगभग 20 सवारियां लेकिन निकली इटावा डिपो की बस के चालक ने शॉर्ट कट की वजह से पानी में बस उतार दी। सवारियां पानी ज्यादा भरे होने की बात कहते रहे, लेकिन चालक और परिचालक ने बस घुसवा दी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *