{“_id”:”67a11495cb42aa19f502edc6″,”slug”:”buses-not-available-to-go-to-lucknow-raebareli-news-c-101-1-slko1033-126962-2025-02-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: लखनऊ जाने के लिए नहीं मिलीं बसें”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सिविल लाइंस चौराहा के पास प्रयागराज जाने के लिए रोडवेज डिपो की बस में चढ़ते यात्री। – फोटो : संवाद
रायबरेली। वसंत पंचमी पर महाकुंभ में शाही स्नान का असर सोमवार को भी रहा। प्रयागराज के लिए जाने वाली बसों में भीड़ दिखी। जबकि वहां से आने वाली बस कम संख्या में लौटीं। ऐसे में बस स्टेशन और सिविल लाइन में लखनऊ जाने वाले यात्रियों की भीड़ रही। सिविल लाइन में जाम के कारण लोग परेशान हुए। लखनऊ जाने वाली बसों का हाल यह रहा कि सीट पर बैठने की जगह नहीं मिली। जिले की बसें भी महाकुंभ में गई हैं, जिस कारण लखनऊ रूट पर बसों के चक्कर कम लग रहे हैं।
Trending Videos
मौनी अमावस्या में अव्यवस्थाओं से निपटने के लिए वसंत पंचमी पर शाही स्नान के लिए पुलिस और प्रशासन ने पुख्ता प्रबंध पहले ही कर लिए थे। सोमवार को प्रयागराज से ट्रैफिक को रोकने के संबंध में कंट्रोल रूम से निर्देश नहीं मिले, इस कारण वाहनों को हाईवे पर चलने से नहीं रोका गया है। बैरिकेडिंग खुली रहीं।
ऊंचाहार में रूट डायवर्जन जरूर रहा। यहां ओवरब्रिज से छोटे वाहन निकाले गए और बड़े वाहन कस्बे से होकर निकले। सोमवार सुबह से ही प्रयागराज जाने वाली बसों में भीड़ देखने को मिली। इस कारण सुबह के समय प्रयागराज लोग बसों से नहीं जा सके। असल में ज्यादातर बसें लखनऊ की ओर से फुल होकर आईं।
उधर दोपहर से लेकर शाम तक प्रयागराज से बसें देरी से आईं। ऐसे में लखनऊ जाने के लिए यात्रियों को एक से डेढ़ घंटे का इंतजार करना पड़ा। बस स्टेशन के साथ ही सिविल लाइन में भीड़ देखने को मिली। सिविल लाइन में इस कारण जाम से लोगों को परेशान होना पड़ा। शहर में भी कचहरी वोड, बस स्टेशन रोड पर जाम की समस्या रही और पुलिस को यातायात व्यवस्थित करना पड़ा। बछरावां में भी लखनऊ जाने के लिए लोगों को बसों का इंतजार करना पड़ा।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक दिनेशचंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि महाकुंभ के लिए पर्याप्त बसों की व्यवस्था कराई गई। महाकुंभ जाने के लिए ज्यादा यात्री निकले, लेकिन वापसी में कम सवारियां रहीं।
स्टेशनों पर श्रद्धालुओं की भीड़ न होने से रही राहत
रायबरेली। महाकुंभ के दौरान वसंत पंचमी के स्नान के लिए स्टेशनों पर भीड़ नहीं रही। पहले से तय स्पेशल ट्रेनों में सीटें तो भरी हैं, लेकिन भीड़ जैसे हालात नहीं रहे। पिछले दो स्नान पर्वों पर उमड़ी भीड़ से उत्पन्न हुई दिक्कतों को देखते हुए इस बार कड़े बंदोबस्त किए गए थे, लेकिन श्रद्धालुओं की भीड़ नहीं जुटी। इससे रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ ही सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली। सुरक्षा के मद्देनजर अर्धसैनिक बल के जवान भी लगाए गए थे।
रायबरेली, बछरावां, ऊंचाहार आदि स्टेशनों से गिने-चुने श्रद्धालु ही प्रयागराज की ओर गए। श्रद्धालुओं ने स्पेशल ट्रेनों का इंतजार नहीं किया। प्रयागराज जाने वाली नियमित ट्रेनों में जगह मिल गई तो रवाना होते रहे। स्टेशन अधीक्षक रवि रंजन ने बताया कि भीड़ अधिक नहीं थी। इसीलिए अचानक कोई स्पेशल ट्रेन भी नहीं चलाई गई। पहले से ही निर्धारित स्पेशल ट्रेनें ही दौड़ीं। जीआरपी प्रभारी विनोद कुशवाहा ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रही, लेकिन भीड़ नहीं दिखी। श्रद्धालुओं समेत अन्य यात्री सुगमता से आवागमन करते रहे।