मैनपुरी में स्कूल बस की टक्कर से व्यापारी की मौत हो गई। वह घर से सुबह टहलने निकले थे। रास्ते में हादसा हो गया। घटना के घर में चीख पुकार मच गई। 


businessman died after being hit by school bus in Mainpuri

हादसे के बाद रोते बिलखते परिजन।
– फोटो : संवाद

Trending Videos



विस्तार


उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में गुरुवार की सुबह टहलने निकले व्यापारी को स्कूल बस ने टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौत हो गई। खबर मिली तो घर में चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए। मौजूद लोग परेशान परिजन को ढांढस बंधाते रहे। 

Trending Videos

हादसा घिरोर थाना क्षेत्र के कुरावली रोड पर हुआ। यहां हीरो एजेंसी के सामने वाली गली निवासी जयपाल सिंह सुबह करीब 5.30 बजे घर से टहलने के लिए निकले थे। इसी समय पीछे से स्कूल बस ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद वह वहीं गिर गए। कुछ ही समय में दम तोड़ दिया। खबर मिली तो परिजन रोते बिलखते पहुंचे।

परिजन आत्मसंतुष्टि के लिए उन्हें उठाकर गोधना सीएचसी पहुंचे। यहां जाच के बाद डॉक्टर ने मृत बताया। बताया गया कि जयपाल मूल रूप से बरनाहल थाना क्षेत्र के सिरसहार गांव निवासी के निवासी थे। करीब 20 वर्ष से घिरोर में रहकर वह लहसुन का व्यापार करते थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *