मैनपुरी में स्कूल बस की टक्कर से व्यापारी की मौत हो गई। वह घर से सुबह टहलने निकले थे। रास्ते में हादसा हो गया। घटना के घर में चीख पुकार मच गई।
{“_id”:”66fe3cff0acc0d3df2010c6a”,”slug”:”businessman-died-after-being-hit-by-school-bus-in-mainpuri-2024-10-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mainpuri News: स्कूल बस की टक्कर से व्यापारी की मौत, घर से सुबह टहलने निकले थे; रास्ते में हादसा हो गया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हादसे के बाद रोते बिलखते परिजन।
– फोटो : संवाद
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में गुरुवार की सुबह टहलने निकले व्यापारी को स्कूल बस ने टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौत हो गई। खबर मिली तो घर में चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए। मौजूद लोग परेशान परिजन को ढांढस बंधाते रहे।
हादसा घिरोर थाना क्षेत्र के कुरावली रोड पर हुआ। यहां हीरो एजेंसी के सामने वाली गली निवासी जयपाल सिंह सुबह करीब 5.30 बजे घर से टहलने के लिए निकले थे। इसी समय पीछे से स्कूल बस ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद वह वहीं गिर गए। कुछ ही समय में दम तोड़ दिया। खबर मिली तो परिजन रोते बिलखते पहुंचे।
परिजन आत्मसंतुष्टि के लिए उन्हें उठाकर गोधना सीएचसी पहुंचे। यहां जाच के बाद डॉक्टर ने मृत बताया। बताया गया कि जयपाल मूल रूप से बरनाहल थाना क्षेत्र के सिरसहार गांव निवासी के निवासी थे। करीब 20 वर्ष से घिरोर में रहकर वह लहसुन का व्यापार करते थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।