{“_id”:”68f8fb1d1d325c1aeb035ca9″,”slug”:”businessman-found-unconscious-in-hotel-room-2025-10-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Aligarh News: होटल के कमरे में बेहोश मिला व्यापारी, मुंह से निकल रहा झााग, मचा हड़कंप, स्टाफ के होश उड़े”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मुरादाबाद का व्यापारी मो. अली व्यापारिक सिलसिले में अलीगढ़ आया था। वह होटल इंडिया के कमरे में ठहरा हुआ था। देर रात अचानक से होटल स्टाफ की नजर कमरे में बेहोश पड़े मो. अली पर गई। उसके मुंह से झाग निकल रहे थे।
होटल – फोटो : एडोव
विस्तार
अलीगढ़ में गांधीपार्क बस अड्डा स्थित इंडिया होटल के एक कमरे में ठहरे मुरादाबाद के व्यापारी के 21 अक्तूबर रात बेहोश मिलने पर हड़कंप मच गया। मुंह से झाग निकलता देख स्टाफ आनन-फानन व्यापारी को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। उपचार के बाद होश आने पर व्यापारी ने खुद को शुगर का मरीज बताया। तब होटल कर्मचारियों ने राहत महसूस की।
Trending Videos
मुरादाबाद का व्यापारी मो. अली व्यापारिक सिलसिले में अलीगढ़ आया था। एसएचओ गांधीपार्क राजवीर सिंह परमार के अनुसार वह 19 अक्तूबर की शाम से होटल इंडिया के कमरे में ठहरा हुआ था। मंगलवार देर रात अचानक से होटल स्टाफ की नजर कमरे में बेहोश पड़े मो. अली पर गई। उसके मुंह से झाग निकल रहे थे। प्रारंभिक तौर पर इसे जहरखुरानी माना गया।
जिला अस्पताल की इमरजेंसी में दो घंटे तक चले उपचार के बाद मो. अली को होश आया। तब उससे नंबर लेकर परिजनों से बात की गई। एसएचओ के अनुसार खुद व्यापारी व उसके परिजनों ने बताया कि उसे शुगर की बीमारी है। शुगर का स्तर गिरने पर इस तरह की घटना उसके साथ हो जाती है। एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि सुबह मो. अली ने अपनी बीमारी के विषय में लिखित में दी। उसके बाद उसे घर भेजा गया।