Businessman kidnapped and demanded ransom of 1.5 crore


loader

Trending Videos



Trending Videos

अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। सोमवार रात दुकान बंद कर घर लौट रहे रक्सा के कारोबारी को बदमाश अगवा कर ले गए। बदमाशों ने परिजन को फोन कर डेढ़ करोड़ रुपये की फिरौती मांगी। कारोबारी के अगवा होने से परिजन बदहवास हो उठे। अपहरण की बात सुनकर पुलिस भी हरकत में आ गई। उसकी तलाश में स्वॉट समेत छह टीमें लगा दी गईं। रातभर उसकी तलाश होती रही लेकिन, मंगलवार सुबह करीब 10 बजे कारोबारी खुद ही घर लौट आया। पुलिस उसे थाने लेकर आई। पूछताछ में कारोबारी ने बताया कि अपहरणकर्ता को चकमा देकर वह किसी तरह भाग निकला। उसके शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले। कारोबारी की बताई कहानी को प्रथम दृष्टया संदिग्ध मानते हुए पुलिस पूछताछ कर रही है। डीआईजी केशव चौधरी का कहना है कि जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। रक्सा कस्बा निवासी महेश कुमार गुप्ता प्रॉपर्टी कारोबारी हैं। उनके बड़े बेटे माधव मोहन (29) की हाईवे के सामने सर्विस रोड पर इलेक्ट्रॉनिक्स की बड़ी दुकान है। महेश गुप्ता की गिनती कस्बे के बड़े कारोबारियों में होती है। पिता महेश ने पुलिस को बताया कि सोमवार रात करीब 8 बजे दुकान बंद कर लौटते समय माधव को बदमाश अगवा कर ले गए। रात करीब 11 बजे छोटे बेटे भरत के मोबाइल पर माधव के नंबर से डेढ़ करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई। पुलिस ने माधव के नंबर को सर्विलांस पर लगाया। सुराग मिलने पर मंगलवार आधी रात उसकी लोकेशन मोंठ में मिली। स्वॉट समेत पुलिस टीम हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे तलाशते हुए मोंठ तक जा पहुंची। कुछ देर बाद माधव का फोन स्विच ऑफ हो गया। पुलिस उसे मोंठ समेत आसपास के इलाकों में तलाशती रही। मंगलवार सुबह 10 बजे माधव अकेले ही घर लौट आया। सीओ सदर लक्ष्मीकांत गौतम के मुताबिक उसके शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले। उसने बताया कि उसे बेहोश भी नहीं किया गया। घटना की कड़ी जोड़ने के लिए पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *