loader


उत्तराखंड के कोटद्वार में अपनी दूसरी पत्नी रीना सिंधू और उसके प्रेमी पारितोष की साजिश का शिकार होकर जान गंवाने वाले कारोबारी रविंद्र कुमार ने करीब पंद्रह साल पहले दिल्ली छोड़ दी थी। 

दिल्ली में उसकी पहली पत्नी आशा अपने बेटे हर्षित के साथ आज भी उसी रजोकरी गांव के मकान में रहती है। मीडिया को देखते ही आशा ने घर का दरवाजा बंद कर लिया। बंद दरवाजे से ही उसने कुछ न बताने की बात की। 

पड़ोसी भी मामले में कुछ भी खुलकर बोलने के लिए तैयार नहीं थे। अलबत्ता कुछ पड़ोसियों ने दबी जुबान में बताया कि रविंद्र का अच्छा खासा परिवार था। उस समय रीना सिंधू (दूसरी पत्नी) गांव में किराये के कमरे में रहती थी। दोनों के बीच बातचीत होती थी।




Trending Videos

Businessman Ravindra left Delhi and shifted to Uttarakhand 15 years ago His wife Reena and her lover kill him

आरोपी पत्नी रीना सिंधू
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


रीना अपने से करीब 20 साल बड़े रविंद्र के साथ दिल्ली छोड़कर देहरादून पहुंच गई। दोनों वहां सहमति संबंध में रहने लगे। बाद में रविंद्र और रीना ने शादी कर ली। इसके बाद रविंद्र ने कभी दिल्ली में अपने परिवार से कोई संपर्क नहीं किया और न ही पत्नी आशा और बेटे हर्षित ने मिलने की कोशिश की।

 


Businessman Ravindra left Delhi and shifted to Uttarakhand 15 years ago His wife Reena and her lover kill him

इसी मकान को लेकर हुई हत्या
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


पड़ोसियों ने बताया कि उस समय गांव में रविंद्र का अच्छा खासा काम था। रीना के चक्कर में आकर उसने अपनी पत्नी और बेटे को छोड़ दिया। कोटद्वार में जब उसकी मौत का पता गांव में चला, तो लोगों को अफसोस हुआ। लोगों ने बताया कि काफी समय तक आशा और हर्षित का ध्यान उसके चाचा रखते रहे। बाद में उसके दोनों चाचा भी रजोकरी छोड़कर गुरुग्राम शिफ्ट हो गए। 


Businessman Ravindra left Delhi and shifted to Uttarakhand 15 years ago His wife Reena and her lover kill him

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


यह है मामला

मूलरूप से दक्षिण दिल्ली के रजोकरी के रहने वाले रविंद्र कुमार का शव जून के पहले सप्ताह में कोटद्वार की एक खाई में मिला था। शुरुआत में उत्तराखंड पुलिस को यह सड़क हादसा लगा। बाद में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया तो हत्या का पता चला। पुलिस ने शक के आधार पर रविंद्र की पत्नी रीना सिंधू से पूछताछ की तो हत्याकांड का खुलासा हुआ। रीना ने अपने प्रेमी पारितोष के साथ मिलकर रविंद्र की हत्या कर दी। बिजनौर के नगीना में हत्या कर कार से शव को कोटद्वार की खाई में फेंका गया। रीना रविंद्र की हत्या कर उसकी प्रॉपर्टी प्राप्त करना चाहती थी।

 


Businessman Ravindra left Delhi and shifted to Uttarakhand 15 years ago His wife Reena and her lover kill him

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : संवाद


प्रेमी के साथ महिला ने की पति की हत्या

दरअसल, मुरादाबाद निवासी महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की बिजनौर में हत्या की। इसके बाद उसकी लाश को उत्तराखंड के कोटद्वार में फेंक दिया। उत्तराखंड पुलिस इस घटना की कई दिनों से जांच कर रही थी। शनिवार को खुलासा होने के बाद आरोपी महिला के रिश्तेदारों और रामगंगा विहार कॉलोनी में रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने बताया कि हत्या की वजह करोड़ों की प्रॉपर्टी थी।

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *