– पहले दिन 12 स्टार्टअप्स के उत्पादों की बिक्री होगी शुरू
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तहत बने राइज इंक्यूबेशन सेंटर में शुक्रवार से स्टार्टअप बिक्री केंद्र शुरू होंगे। यहां स्टार्टअप को अपने उत्पाद प्रदर्शित करने और बेचने का अवसर दिया जाएगा। पहले दिन 12 स्टार्टअप्स के उत्पादों की बिक्री शुरू होगी।
राइज इंक्यूबेशन सेंटर की स्थापना 12 मार्च 2024 को हुई थी। तब से अब तक यहां 70 स्टार्टअप्स पंजीकृत हो चुके हैं। मगर अब तक सेंटर में इन उत्पादों की बिक्री की व्यवस्था नहीं थी। पिछले महीने स्टार्टअप्स से चर्चा के दौरान मंडलायुक्त बिमल कुमार दुबे ने यहां बिक्री केंद्र खोलने का सुझाव दिया था। इसी क्रम में शुक्रवार को सुबह 10 बजे से इसकी शुरुआत होने जा रही है। बताया गया कि सिक्योरिटी अलार्म, इलेक्ट्रॉनिक घटक, उपहार, कठिया गेहूं, काला गेहूं, दलिया समेत जैविक उत्पाद, चितेरी कला और जूट के उत्पाद, हैंडलूम और स्क्रैप से बने प्रोडक्ट आदि की बिक्री इन केंद्रों के जरिये होगी।