{“_id”:”6776d5390bf358988c088251″,”slug”:”buying-and-selling-of-newborn-babies-2025-01-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”नवजात की खरीद-फरोख्त: मामले में जांच शुरू, शिकायतकर्ता-हॉस्पिटल संचालकों से हुई पूछताछ”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
नवजात – फोटो : Adobe Stock
विस्तार
अलीगढ़ में नवजात की खरीद-फरोख्त मामले में स्वास्थ्य विभाग ने जांच शुरू कर दी है। 2 जनवरी को एसीएमओ कार्यालय में शिकायतकर्ता आसिफ और जीवन हॉस्पिटल के संचालक डॉ. जयंत शर्मा ने पूछताछ की गई। पुलिस ने भी अपने स्तर से जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
माही हॉस्टिल, मेराज हॉस्पिटल और जीवन हॉस्पिटल के नर्सों के बातचीत में नवजात को खरीदने-बेचने के चार ऑडियो और दो वीडियो वायरल हो रहे हैं। इनमें नवजात की कीमत तीन लाख रुपये लगाई गई हैं। सीएमओ ने इस मामले की जांच एसीएमओ डॉ. दिनेश कुमार खत्री को सौंप दी थी। अब इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है। पूछताछ में आसिफ ने स्वीकार किया कि उसे नहीं, बल्कि उसके जानने वाले शहर की गारमेंट कारोबारी को बच्चे की जरूरत थी। उन्हीं के लिए बच्चे की खरीद-फरोख्त हो रही थी।
एसीएमओ डॉ. दिनेश खत्री ने बताया कि जीवन हॉस्पिटल के संचालक डॉ. जयंत शर्मा का कहना है कि इस घटना से उनका कोई लेना-देना नहीं है। इसमें लिप्त नर्स को हॉस्पिटल से निकाल दिया है। एसीएमओ ने कहा कि माही हॉस्टिल, मेराज हॉस्पिटल के संचालकों को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है।