
ओमप्रकाश राजभर व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
यूपी के कैबिनेट मंत्री व सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर लोकसभा चुनाव सहित कई मुद्दों पर चर्चा की।
इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के यशस्वी माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके लखनऊ स्थित आवास पर भेंट कर आशिर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी से लोकसभा चुनाव की तैयारी पर विस्तार से चर्चा की एवं पंचायती राज विभाग /अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के कार्यों की चर्चा कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया।
उत्तर प्रदेश के यशस्वी माननीय मुख्यमंत्री आदरणीय श्री @myogiadityanath जी से उनके लखनऊ स्थित आवास पर भेंट कर आशिर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर मा. मुख्यमंत्री जी से लोकसभा चुनाव की तैयारी पर विस्तार से चर्चा की एवं पंचायती राज विभाग /अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के कार्यों की चर्चा कर… pic.twitter.com/I89wQiHgmS
— Om Prakash Rajbhar (@oprajbhar) March 18, 2024
सुभासपा एनडीए गठबंधन में शामिल है और एक सीट पर अपना उम्मीदवार उतारेगी।
