
अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद स्मृति ईरानी ने शनिवार को अमेठी के जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर में आयोजित आशा सम्मेलन में भाग लिया साथ ही सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डाला।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 1809 आशा बहुओं के सम्मान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। प्रथम श्रेणी में पांच हजार रुपए बहनों को दिया गया है। दूसरी श्रेणी में दो हजार और तीसरी श्रेणी में एक हजार रुपए दिया गया।
आशा संगनी को प्रथम श्रेणी में पांच हजार, द्वितीय श्रेणी में तीन हजार और तृतीय श्रेणी में एक हजार रुपए दिया गया है। उन्होंने कहा कि कहा कि 700 आशा बहुओ को आज जिले में सम्मान मिला है।
81 सौ बहनों को मात्र वंदना के तहत 6 हजार रुपए मिले हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आशा बहू अपने परिवार के साथ राम लला के दर्शन करने निःशुल्क जाएंगी।
