अमर उजाला ब्यूरो

Trending Videos

झांसी। पति के काले रंग को लेकर पत्नी अक्सर ताना मारती थी। यह बात उसके ससुर को नागवार गुजरी। इसका उलाहना लेकर वह बहू के मायके जा पहुंचा। आरोप है उसके साथ मायके वालों ने जमकर मारपीट की। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बुधवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया है। पुलिस के मुताबिक अभी तक तहरीर नहीं दी गई है। मामले की छानबीन कराई जा रही है।

निवाड़ी के सेंधरी थाना के ढिमरपुरा गांव निवासी हरवेंद्र की छह साल पहले सकरार के जावन गांव निवासी आरती से शादी हुई थी। परिजन का कहना है हरवेंद्र का रंग दबा हुआ है जबकि आरती का रंग साफ है। इस वजह से आरती अक्सर हरवेंद्र को ताना मारती थी। इसको लेकर दोनों में विवाद होता था। ससुर सूटी रायकवार (64) पुत्र छक्की बहू की शिकायत लेकर 29 सितंबर को उसके मायके जावन गए थे।

इस दौरान दोनों पक्षों में विवाद होने लगा। हरवेंद्र के परिजन का आरोप है आरती के परिजन ने बुजुर्ग सूटी पर लाठी-डंडों से हमला किया। इससे उनको गंभीर चोट आ गई। हालांकि उनको गंभीर हाल में मायके पक्ष के लोगों ने ही गढ़कुंढार के पास क्लीनिक में भर्ती कराया था। भर्ती कराने के बाद वह लोग भाग निकले। सूचना पर उनके परिवार के लोग भी पहुंच गए। उनके पहुंचने पर सूटी की हालत नाजुक थी। उपचार के दौरान बुधवार को उसने दम तोड़ दिया। थाना प्रभारी अमिराम सिंह का कहना है शव का पोस्टमार्टम कराया गया। परिवार के लोग बहू के मायके वालों पर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं लेकिन, कोई तहरीर नहीं दी है।

इनसेट

बुजुर्ग के शरीर की टूटी मिली 10 पसलियां, सिर में भी गहरी चोट

पोस्टमॉर्टम कराने पर बुजुर्ग के शरीर की कुल 10 पसलियां टूटी मिलीं जबकि सिर में भी चोट के निशान मिले। पुलिस का कहना है कि पूछताछ में मालूम चला कि सूटी को गिरने की वजह से चोट आई लेकिन, सिर्फ गिरने से इतनी गहरी चोट कैसे आई, इसका जवाब नहीं मिल सका। थाना प्रभारी अमिराम सिंह के मुताबिक मामले की छानबीन की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *