Cameras will be installed in every nook corner of Gaushalas destitute cattle will be protected

गोवंश।  संवाद

विस्तार


आगरा में गोशालाओं में चप्पे-चप्पे पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। 15 दिन तक फुटेज सुरक्षित रखी जाएगी। गोशालाओं की हर गतिविधि कैद होगी। यह निर्देश बृहस्पतिवार को डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने दिए हैं। साथ ही अस्थायी गोशालाएं बनाने और निराश्रित गोवंश को संरक्षित करने के लिए कहा है।

Trending Videos

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में पशुपालन अनुश्रवण समिति की बैठक हुई। उन्होंने गोशालाओं में नियुक्त केयर टेकर, फेंसिंग, चहारदीवारी व मानदेय भुगतान की समीक्षा की। बीडीओ व पशु चिकित्सकों को गोशालाओं को भ्रमण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। विद्युत कनेक्शन कराने, निराश्रित गोवंश को गोशालाओं में संरक्षित करने और कैटल कैचर से अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। बैठक में सीडीओ प्रतिभा सिंह, डीएफओ आदर्श कुमार, सीवीओ डीके पांडेय आदि मौजूद रहे।

बर्ड फ्लू: मुर्गियों के आयात पर रोक

पक्षियों से फैलने वाली बीमारी बर्ड फ्लू की रोकथाम के लिए आरआरटी (रैपिड रिस्पांस टीम) गठित की गई है। बृहस्पतिवार को डीएम की अध्यक्षता में आरआरटी व टास्क फोर्स की कार्यशाला आयोजित की गई। पीपीटी के माध्यम से बर्ड फ्लू के लक्षण व बीमारी की रोकथाम का तरीका बताया। लक्षण मिलने पर चिकित्सक से परामर्श और मृत पक्षियों की सूचना देने, संक्रमित पक्षियों को न छूने, मुर्गी व अन्य के आयात पर प्रतिबंध व मुर्गी पालन केंद्रों पर निगरानी के निर्देश दिए हैं।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें