
{“_id”:”697296d6af69f52c18017ac0″,”slug”:”camp-organized-for-disposal-of-sir-notices-agra-news-c-149-1-pin1001-105421-2026-01-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: एसआईआर नोटिस के निस्तारण के लिए लगाया शिविर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

पिनाहट। विकास खंड परिसर पिनाहट में बृहस्पतिवार को एसआईआर के तहत मतदाताओं को जारी नोटिसों के निस्तारण के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में मतदाता संबंधित दस्तावेज लेकर पहुंचे। तहसीलदार बाह सम्पूर्णानंद एवं रेंजर गजेंद्र पाल की मौजूदगी में सहायक निर्वाचन पंजीकरण अधिकारियों (एईआरओ) ने नोटिसों की सुनवाई की। इस दाैरान मतदाताओं ने निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित 13 वैध दस्तावेज साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत किए।अधिकारियों ने अभिलेखों की जांच की और संबंधित मतदाताओं से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। संवाद