
आगरा में हाईवे स्थित रामबाग फ्लाईओवर कट पर सोमवार रात को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक कैंटर को जबरन रोक लिया। उसमें गोमांस ले जाने का शक जताया। हंगामा करते हुए कैंटर में तोड़फोड़ कर दी। इससे हाईवे पर वाहन रुक गए। जाम की वजह से 1 किलोमीटर तक वाहनों की लाइन लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया। मगर, वो 2 घंटे तक हंगामा करते रहे। बाद में कुछ को हिरासत में ले लिया गया। तब कहीं मामला शांत हो सका।