Canter overturns under highway bridge driver stuck for an hour dies

कैंटर में फंसे चालक-परिचालक को बाहर निकालने का प्रयास करते लोग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


एटा के थाना मलावन क्षेत्र स्थित गांव छछैना के पास हाईवे के पुल के नीचे बृहस्पतिवार की शाम करीब चार बजे कैंटर अनियंत्रित होकर पलट गया। वाहन में करीब एक घंटे तक चालक-परिचालक फंसे रहे। हाइड्रा मंगाकर पुलिस ने दोनों को बाहर निकलवाया। मेडिकल कॉलेज भेजा गया। जहां चालक को मृत घोषित कर दिया गया। अन्य हादसों में 5 लोग घायल हुए हैं। इनमें से तीन को आगरा रेफर किया गया है।

मैनपुरी से लौट रहा चालक बृजेश कुमार निवासी मुबारिकपुर छछैना अपने गांव के लिए कैंटर को लेकर जा रहा था। तभी तेज गति से वाहन को मोड़ने की वजह से अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर के खंभे से टकराकर पलट गया। इस हादसे में परिचालक शिव कुमार निवासी मैनपुरी भी बुरी तरह से फंस गया। जानकारी थाना मलावन पुलिस को दी गई और ग्रामीणों ने दोनों को निकालने का प्रयास किया, लेकिन चालक-परिचालक को निकालने में सफलता नहीं मिली। तब हाइड्रा मंगाया गया। काफी प्रयास के बाद करीब एक घंटा दोनों को निकालने में लग गया। मेडिकल कॉलेज में परिचालक का उपचार चल रहा है।

वहीं थाना व कस्बा अवागढ़ के पास बुधवार की रात करीब नौ बजे बाइकों की भिड़ंत में मेंहदी हसन व सलीम अहमद निवासीगण शहबाजपुर थाना निधौली कलां घायल हो गए। थाना व कस्बा मिरहची के पास कार की टक्कर लगने से बाइक सवार विनोद कुमार निवासी गांव असराैली कोतवाली देहात और अंकित कुमार निवासी जवाहर नगर कस्बा जैथरा घायल हो गए। जबकि कोतवाली नगर क्षेत्र गांव शीतलपुर के पास बाइक की टक्कर से पैदल जा रहे गौतम निवासी शीतलपुर घायल हो गया। घायलों में से मेंहदी हसन, विनोद और गौतम को आगरा रेफर किया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *