
आगरा के लादूखेड़ा में शुक्रवार सुबह पार्वती नदी में आई बाढ़ के चलते मनिया जा रहा कैंटर बह गया था। कैंटर सवार तीन लोग डूब गए थे, जिनमें से एक को सुरक्षित निकाल लिया गया था। घटना के 28 घंटे बाद शनिवार को कैंटर सवार मुकेश का शव मिला था। रविवार को डूबी हुई कैंटर भी बरामद कर ली गई। चालक राकेश की तलाश अब भी जारी है। शुक्रवार सुबह आगरा के थाना ताजगंज अंतर्गत गोबर चौकी निवासी तीन युवक राकेश, मुकेश, रवि व बमरौली कटारा निवासी मुकेश कैंटर में बैठकर मनिया राजस्थान से कबाड़ का माल लोड करने निकले थे। लादूखेड़ा मार्ग से होते हुए कुसैंडा पार्वती नदी की रपट पर पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने उनको नदी पार करने से रोका। तभी मुकेश कैंटर से उतर गया तथा अन्य तीनों युवक नदी पार करने लगे। नदी के तेज बहाव के चलते कैंटर नदी में बह गई और पानी मे समा गई। पुलिस व ग्रामीणों ने डूबते रवि को बचा लिया। अन्य दो लोग केंटर के साथ नदी में लापता हो गए। करीब 28 घंटे की मशक्कत के बाद शनिवार को रेस्क्यू टीम को डूबे हुए मुकेश का शव नदी में झाड़ियों में फंसा हुआ मिला था, जिसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया था। रेस्क्यू ओपरेशन के तीसरे दिन डूबी हुई कैंटर को बाहर निकाल लिया गया। एसडीआरएफ चालक राकेश की तलाश में लगी हुई है।