
धू-धू कर जली कार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नेशनल हाईवे 124 सी पर गाजीपुर जिले के गहमर कोतवाली क्षेत्र के बकैनिया में अचानक कार में आग लग गई। थोड़ी ही देर में कार धू- धू कर जलने लगी। यह देख आसपास के लोगों सहित हाईवे से गुजरने वाले राहगीरों की भीड़ जुट गई।
मरम्मत के लिए ले जा रहे थे कार
प्रभारी निरीक्षक गहमर अशोक मिश्रा ने बताया कि देवल गांव के कुछ लोग शुक्रवार की देर शाम कार की मरम्मत कराने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान हाईवे पर बकैनिया गांव के पास कार के इंजन में शॉर्ट सर्किट के कारण धुआं निकलने लगा। कार से धुआं निकलता देख उसमें सवार लोग कार खड़ी कर बाहर निकल गए। इसी बीच कार में आग लग गई।
कार धू- धू कर जलने लगी। घटना को लेकर फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची तब तक कार जलकर राख हो गई थी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि कार किसी और के नाम पर है, जबकि उसको लेकर कोई और जा रहा था। मामले की जानकारी की जा रही है।
