
{“_id”:”6967e03580cbd77fc70cef21″,”slug”:”car-collides-with-cattle-couple-injured-etawah-news-c-216-1-etw1011-136274-2026-01-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Etawah News: गोवंश से टकराई कार, दंपती घायल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

ताखा। आगरा–लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार रात कार से गोवंश टकरा गया। इससे कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार सवार दंपती घायल हो गए। किलोमीटर संख्या 134 के पास कुदरैल क्षेत्र में आगरा से लखनऊ की ओर जा रही कार अचानक सामने आए गोवंश से टकरा गई। हादसे से कार सवार योगेंद्र और उनकी पत्नी पिंकी घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सैफई भेजा। पुलिस और एक्सप्रेसवे कर्मियों ने क्षतिग्रस्त कार को हटवाकर यातायात शुरू करवाया। थानाध्यक्ष ऊसराहार बलराज सिंह भाटी ने बताया कि क्षतिग्रस्त कार को क्रेन से हटवा दिया गया है।