Car collides with parked tractor trolley

सड़क हादसा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


राष्ट्रीय राजमार्ग आगरा-अलीगढ़ पर कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के रुहेरी के निकट 12 अगस्त की देर रात एक कार सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराई। हादसे में तीन साल के बच्चे की मौत हो गई, जबकि दंपती और उनकी चार माह की बेटी घायल हो गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायलों को इलाज के लिए बागला जिला अस्पताल लाया गया। वहां चिकित्सक ने बच्चे को मृत को घोषित कर दिया। एक घायल की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।

Trending Videos

कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के गांव वेदई निवासी नबी रसूल पुत्र लल्लू 12 अगस्त की देर रात कार से अपनी रजिया और तीन साल के बेटे आर्यन और चार माह की बच्ची अनबिया के साथ अलीगढ़ से लौटकर वापस अपने गांव वेदई जा रहे थे। तभी अलीगढ़ रोड स्थित कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के रुहेरी के निकट सड़क पर खड़ी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से कार टकरा गई। 

दुर्घटना में कार सवार दंपती और उनके दोनों बच्चे घायल हो गए। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आनन-फानन घायलों को इलाज के बागला जिला अस्पताल भिजवाया। वहां चिकित्सक ने तीन वर्षीय आर्यन को मृत घोषित कर दिया। नबी रसूल की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने उन्हें इलाज के लिए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। 

मां और बेटी का जिला अस्पताल में ही इलाज हुआ। हादसे की सूचना पर परिवार के लोग भी जिला अस्पताल पहुंच गए। परिजनों द्वारा बच्चे के शव पोस्टमार्टम नहीं कराया। इस पर पुलिस ने शव परिजनों का सौंप दिया। हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। बालक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *