संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 19 Oct 2025 12:13 AM IST

{“_id”:”68f3dfe79c377ea58b07c854″,”slug”:”car-collides-with-truck-driver-killed-four-injured-kasganj-news-c-175-1-kas1003-138486-2025-10-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: ट्रक से टकराई कार, चालक की मौत, चार घायल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 19 Oct 2025 12:13 AM IST
कासगंज। राजस्थान के जयपुर से गंगा स्नान के लिए कछला घाट जा रहे श्रद्धालुओं की कार शनिवार की सुबह तुमरिया गांव के पास ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार चालक की मौत हो गई, जबकि चार श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए।हादसा शनिवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे सोरों कोतवाली क्षेत्र के तुमरिया गांव के पास हुआ। श्रद्धालु कार में सवार होकर जयपुर से गंगा स्नान के लिए कछला गंगा घाट जा रहे थे। रास्ते में सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और ट्रक भी सड़क किनारे पलट गया। हादसे में कार में सवार राजस्थान के जिला जयपुर निवासी मनमोहन गुप्ता (58), उनकी पत्नी मंजू गुप्ता (55), गिर्राज गुप्ता (72), मंजू गुप्ता (71) और ड्राइवर हनुमान चौधरी (42) पुत्र बजरंग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल सोरों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में डॉक्टर ने हनुमान चौधरी को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों को उपचार किया गया। उनकी हालत अब ठीक है। हादसे की सूचना मिलने पर सोरों कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। सीओ सदर आंचल चौहान ने बताया कि पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।